राजनांदगांव

मूर्ति बनाने में प्लास्टर ऑफ पेरिसर का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई
25-Aug-2024 3:06 PM
 मूर्ति बनाने में प्लास्टर ऑफ पेरिसर का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई

राजनांदगांव, 25 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुुप्ता ने शहर के गणेश प्रतिमा निर्माण करने वाले मूर्तिकारों से प्रतिमा निर्माण के लिए मिट्टी का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग नहीं करने मूर्तिकारों को समझाईस दें।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि गणेश प्रतिमा का निर्माण के लिये मिट्टी का उपयोग किया जाना है। यदि प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण करते पाया जाएगा तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टर आफ पेरिस पानी में घुलता नहीं है और उससे नदी एवं तालाब का पानी प्रदूषित होता है, जिसे ध्यान में रखते मिट्टी का ही गणेश प्रतिमा का निर्माण करना है। आयुक्त गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि स्वच्छता निरीक्षक एवं स्वास्थ्य अमला गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल में जाकर मूर्तिकारों को प्लास्टर आफ पेरिस का गणेश प्रतिमा नहीं बनाने तथा मिट्टी से प्रतिमा निर्माण करने समझाईस दें। उन्होंने शहर के मूर्तिकारों से अपील करते कहा है कि गणेश प्रतिमा का निर्माण में मिट्टी का उपयोग करना है, अपालन की स्थिति में निगम प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट