राजनांदगांव

पूर्व सांसद मधुसूदन को जन्मदिन की बधाई देने तांता
25-Aug-2024 2:20 PM
पूर्व सांसद मधुसूदन को जन्मदिन की बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव का जन्मदिन 23 अगस्त को राजनंदगांव शहर सहित जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। 

23 अगस्त की सुबह से ही  शहर की जनता सहित संत एवं धर्मगुरु 1008 पंत श्री हुजूर अर्ध नाम साहिब ने पूर्व सांसद  के निवास पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया। अपनी जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता मधु ने मोतीपुर के शीतला मंदिर में एवं कॉलेज रोड स्थित शीतला मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूर्व सांसद यादव ने स्थानीय वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ जन्मदिन मनाया। वहीं दूसरी ओर आस्था मूकबधिर शाला में दिव्यांगजनों के साथ भी जन्मदिन की खुशियां बांटी। अपने जन्मदिन पर पूर्व सांसद ने मोतीपुर स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। वहीं शाम को रामनगर में भी वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया। 

पूर्व सांसद ने अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दोपहर से शाम बजे तक लगातार उपस्थित रहकर लोगों की शुभकामनाएं, उपहार, फूलमालाएं, भेंट एवं गुलदस्ते स्वीकार किया। यादव ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में केक काटकर जन्मदिन मनाया।  देर शाम रानीसागर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचकर पूर्व सांसद ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं एवं पार्टी संगठन के नेताओं से भी भेंट मुलाकात की और उनसे जन्मदिन की बधाइयां स्वीकार की।  यादव के समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। 

 


अन्य पोस्ट