राजनांदगांव

अवैध निर्माण में 55 लाख के काम में 91 लाख भुगतान का मामला लंबित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने क्रेडा जोनल कार्यालय के नाम पर भाजपाइयों द्वारा जो वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है, उसे महज ढकोसला बताते हास्यास्पद करार दिया है।
प्रवक्ता दुबे ने कहा कि 15 वर्षीय भाजपा कार्यकाल में राजनांदगांव क्षेत्रीय कार्यालय के भवन निर्माण के लिए शासकीय नियमों के विपरीत ग्रीन बेल्ट में निर्माण कर नियमों की धज्जी उड़ा दी गई, क्योंकि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से उसे स्थान पर भवन निर्माण पर अनापत्ति देने से साफ मना कर दिया था। उसके बाद भी अवैध क्रेडा बिल्डिंग बनाने का खेल खेला गया । बिल्डिंग के लिए 50 लाख रुपए का इस्टीमेट तैयार किया गया। उसके पश्चात तकनीकी स्वीकृति में वह राशि 55 लाख रुपए किया गया और 55 लाख रुपए के टेंडर को 17 प्रतिशत एभभ में टेंडर स्वीकृत करते लगभग 65 लख रु का वर्क ऑडर जारी कर दिया गया।
निर्माण एजेंसी ने नियमों को ताक में रखकर बिल्डिंग के नियत ड्राइंग डिजाइन बिल्डिंग के विपरीत निर्माण कार्य किया, उसके बाद भी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते 65 लाख रुपए के टेंडर के भुगतान में प्रशासनिक अधिकारियों ने अंधेरगर्दी मचाते 8 चेक के माध्यम से 91 लाख का भुगतान कर दिए, जब मामले का खुलासा हुआ तो विभाग अपने कारगुजारियों को छुपाने अतिरिक्त राशि को बाउंड्रीवॉल निर्माण का बताने का प्रयास किया, लेकिन 20 लाख रुपए से अधिक की राशि का टेंडर अनिवार्य है, फिर भी विभाग ने जो भ्रष्टाचार का खिलौना खेल खेला था, वह अपने आप में सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण है। मामले की दस्तावेजों के साथ शिकायत ईओडब्लू में की गई, जो लंबित है अब देखना यह है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो इस प्रमाणित भ्रष्टाचार के मामले में क्या कार्रवाई करते या कराते हैं।