राजनांदगांव

एनएसयूआई ने की भिलाई विधायक को रिहा करने की मांग
24-Aug-2024 4:26 PM
एनएसयूआई ने की भिलाई विधायक को रिहा करने की मांग

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आह्वान पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एवं एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिहा करने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि 10 जून 2024 को  सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार मे धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टोरेट  कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें आगजनी की घटना घटी। जिसमें आमजन सहित सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला।  पुलिस ने निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी को गिरफ्तार करने में जुट गई है, जो कि सरकार और प्रशासन के क्रियाकलाप पर प्रश्न खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों छात्र संगठन एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनके परिजनों को पुलिस द्वारा धमकाया जाने और दबावपूर्वक बयान दर्ज करवाए जाने की शिकायतें भी सामने आई है, जो सरकार की ओछी राजनीति को दर्शाता है। जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है।

विधानसभा अध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि जनप्रतिनिधि को टारगेट करते उनके खिलाफ  पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र कर उन्हें फंसाया जाए जो की भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश ने देखा है। ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा और जिला महासचिव शशांक डोंगरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है, जहां इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है। हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा हमारा छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अमर झा, उज्ज्वल निर्मलकर, साहिल वर्मा, शशांक डोंगरे, हिमांशु सोनोटिया, होलेंद्र राजपूत, लोमस रजक, मुकुल सोनवानी, आदर्श विश्वकर्मा, मयंक साहू, मयंक साहू, गणेश वैष्णव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट