राजनांदगांव

400 पौवा और वाहन जब्त, एक आरोपी फरार
राजनांदगांव, 24 अगस्त। चार पहिया वाहन से बड़ी मात्रा में शराब परिवहन करने वाले तस्करों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों 400 पौवा देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं एक आरोपी पुलिस को आते देखकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन पर घुमका पुलिस कार्रवाई कर रही है। घुमका पुलिस को 23 अगस्त को ठेलकाडीह से घुमका होते हुए एक सफेद रंग की चार पहिया बोलेरो वाहन में अवैध शराब परिवहन करने की सूचना मिली। घुमका पुलिस पटेवा रोड़ शमशान घाट घुमका के पास एक बोलेरो वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज बघेल निवासी घुमका और किशनलाल साहू निवासी चारभाठा विचारपुर बताया। किशनलाल साहू से पूछने पर अपना एक साथी जो पुलिस को आते देख फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से 400 शोले देशी शराब कीमती 36 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती 3 लाख रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना घुमका में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में भेजा गया।