राजनांदगांव

निर्धारित माहवार करें वसूली
23-Aug-2024 3:08 PM
निर्धारित माहवार करें वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप वसूली करना है। शत-प्रतिशत वसूली के लिए डिमांड दुरूस्त करने उप अभियंताओं के साथ राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक का दल गठित किया गया है। गठित दल के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता ने बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी ली और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष के कुल मांग एवं वसूली सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के सम्पतिकर दाताओं, गैर सम्पतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं की संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि करें तथा नए मकान, फ्लेट व भवन को चिन्हांकित कर डिमांड में लेकर शत-प्रतिशत डिमांड का संधारण करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर राजस्व वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि पुराने डिमांड के अनुसार वसूली की जा रही है। जिससे वर्तमान स्थल अनुसार कम वसूली प्राप्त हो रही है। स्थल अनुसार वसूली करने डिमांड का संधारण करने संबंधित वार्ड के उप अभियंताओं का दल गठित किया गया है, गठित दल में राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को रखा गया है। संबंधित वार्ड प्रभारी को उप अभियंता के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त करना है। जिससे वास्तविक वसूली प्राप्त हो सके।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि किसी करदाता के घर के अंदर जाए बिना उसके घर के सामने से मोबाईल गुगल एप के माध्यम से ऐरिया निकाला जा सकता है, उसके आधार पर पुराना डिमांड से मिलान कर नया डिमांड तैयार हो जाएगा। उन्होंनेे कहा कि नया डिमांड तैयार होने पर संबंधित करदाता को स्व विवरणी डिमांड देकर अंतर की राशि के बारे में समझाईस दें कि पुराने डिमांड के अनुसार वसूली की जा रही थी।

 

जिसका भौतिक सत्यापन कर निर्धारण किया गया है। नए डिमांड अनुसार कर की अदायगी की जाये। बैठक में राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन सहित उप अभियंतागण, राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट