राजनांदगांव

चिखली में विदेशी मदिरा दुकान खोलने का विरोध
23-Aug-2024 2:33 PM
चिखली में विदेशी मदिरा दुकान खोलने का विरोध

महापौर ने ज्ञापन सौंपकर अन्यत्र स्थान पर खोलने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अगस्त। चिखली क्षेत्र में विदेशी मदिरा दुकान संचालित किए जाने के प्रस्ताव को निरस्त कर अन्यत्र संचालित करने की मांग को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन  सौंपा।

महापौर श्रीमती देशमुख ने ज्ञापन के माध्यम से कहा द्वारा संचालित विदेशी मदिरा दुकान को  चिखली वार्ड नं. 6 राजनांदगांव में संचालित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त जानकारी वार्डवासियों को होने पर इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया  कि चिखली में विदेशी मदिरा दुकान संचालित के प्रस्तावित कार्रवाई को निरस्त कर अन्यत्र स्थान पर संचालित करें। यदि चिखली में मदिरा दुकान संचालित की जाएगी तो वार्डवासियों द्वारा उग्र आंदोलन व चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद मधुकर वंजारी, पूर्णिमा नागदेवे, दुलारी साहू, प्रतिमा बंजारे, अरविंद वर्मा, बेनाबाई टुरहाटे, सुरेन्द्र देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट