राजनांदगांव

रेंगाकठेरा स्कूल में मना गुरूपूर्णिमा पर्व
23-Jul-2024 3:12 PM
रेंगाकठेरा स्कूल में मना गुरूपूर्णिमा पर्व

राजनांदगांव, 23 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा बखत में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सतीश ब्योहरे, विशेष अतिथि पीआर झाडे, एमआर अंसारी, मनोज मरकाम, भगत सिंह ठाकुर, सरपंच लता ठाकुर, उपसरपंच गुलाब वर्मा, जनपद सदस्य गणेशराम साहू व प्राचार्य विभा सोलंकी रही।  सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने गुरु के महत्व को बताया एवं सभी के द्वारा गुरु के योगदान पर उद्बोधन दिए गए। सेवानिवृत शिक्षकों का छात्रों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर संस्था के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट