राजनांदगांव

शिवालय में जलाभिषेक
22-Jul-2024 2:57 PM
शिवालय में जलाभिषेक

राजनांदगांव, 22 जुलाई। श्रावण मास प्रथम सोमवार को मिथिलाधाम मंदिर प्रांगण में स्थापित बाबा वैद्यनाथ शिवलिंग पर कांवरियों द्वारा शिवगंगा घाट मोहारा शिवनाथ नदी से जल लाकर शिवालय में जलाभिषेक किया। यह क्रम पूरे श्रावण मास पूर्णिमा तक अनवरत चलेगा। मंदिर समिति के अशोक चौधरी ने बताया कि वयोवृद्ध पं. उग्रनारायण झा द्वारा यजमान मनोज चौधरी से पूरे श्रावण मास दुग्धाभिषेक कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट