राजनांदगांव

लंबित वेतन वृद्धि की मांग, एनएचएम कर्मी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर
22-Jul-2024 2:56 PM
लंबित वेतन वृद्धि की मांग, एनएचएम कर्मी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर

 नांदगांव से रायपुर पहुंचे चार दर्जनकर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि और 18 सूत्रीय मांगों के लिए 24 बार ज्ञापन देने के पश्चात अब तक निराकरण नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा किए अपील एवं निर्देश पर रायपुर में आयोजित प्रांत स्तरीय ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में शामिल होने जिलेभर के 4 दर्जन कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर हैं। एनएचएम कर्मचारी 22 और 23 जुलाई को दो दिनी सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।  जिसकी सूचना सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी  एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई है।

एनएचएम कर्मचारी संघ के अखिलेश सिंह ने बताया कि विधानसभा सत्र 2023 के अनुपूरक बजट में राज्य के 37 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की थी, जो कई विभागों को प्राप्त हो चुका है, किन्तु प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारी आज लगभग एक साल बीत जाने के पश्चात भी इससे वंचित हैं। इसके लिए साथ ही कर्मचारी हित में 18 सूत्रीय मांग जो लंबे समय से लंबित हैं, कि संबंध में 8 जुलाई 2024 तक मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं स्वस्थ्य मंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों, सांसदों और विधायकों को 8 जुलाई 2024 तक 24 बार भेंटकर ज्ञापन दिया जा चुका है। आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे कर्मचारियों में निराशा है। ऐसे में शासन-प्रशसन का ध्याना आकर्षित करने छग प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने 22 और 23 जुलाई को रायपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ध्याना आकर्षण प्रदर्शन का आह्वान किया है।


अन्य पोस्ट