राजनांदगांव

बिजली खंभे से टकराई बाइक, एक मौत, दूसरा जख्मी
22-Jul-2024 2:20 PM
बिजली खंभे से टकराई बाइक, एक मौत, दूसरा जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। खैरागढ़ जिले में रविवार शाम को बिजली खंभे से टकराने से बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे बैठा एक युवक हादसे में गंभीर हो गया। उसे घायल हालत में खैरागढ़ लाया गया, जहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मुकुंदीखपरी में एक बाईक में सवार होकर तारेश बंजारे और उसका साथी साहिल यादव सिदारखपरी से निजी काम मुढ़ीपार बाजार गए थे। मुढ़ीपार से वापसी के दौरान उनकी बाइक सडक़ किनारे बिजली खंभे से टकरा गई। घटना में तारेश बंजारे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साहिल यादव के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोंट पहुंची है। उसे गंभीर हालत में खैरागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

 खैरागढ़ थाना प्रभारी मोरध्वज साहू ने बताया कि घायल की स्थिति अभी भी गंभीर है। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट