राजनांदगांव

बकरी चरा रहे युवक की गाज से मौत
20-Jul-2024 2:49 PM
बकरी चरा रहे युवक की गाज से मौत

खैरागढ़ जिले के रूसे बांध की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह इलाके के एक बांध के समीप बकरी चरा रहे एक युवक की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। लगभग 5 बजे 15 साल के युवक बकरी चराते हुए आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। अचानक मौसम खराब होने के कारण बिजली गिरने से युवक की जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के रूसे बांध के समीप रूसे गांव का ही रहने वाला 15 साल का रिंकू यादव बकरी चरा रहा था। कल शाम करीब 5 बजे एकाएक मौसम में बदलाव हुआ। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली बकरी चरा रहे युवक पर कहर टूट पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। ठेलकाडीह थाना प्रभारी अमलेश शर्मा ने बताया कि मृतक बकरी चराते हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा तैयार कर रही है।
 


अन्य पोस्ट