राजनांदगांव

अंडा-चना दुकान में पुलिस की दबिश
20-Jul-2024 2:46 PM
अंडा-चना दुकान में पुलिस की दबिश

डिस्पोजल गिलास, पानी पाउस व खाली शीशी बरामद

राजनांदगांव, 20 जुलाई। अंडा-चना दुकान में  शराब पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृृत्व में थाना खैरागढ़ में अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 जुलाई को  खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के अभियान चलाकर लालपुर रोड खैरागढ़ में आरोपी गिरधारी ढीमर (30),  धन्नालाल रजक (52) एवं शशि रामटेके (18) को अपने-अपने अंडा-चना दुकान में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंग हाथ पकड़ा गया। मौके पर आरोपियों के दुकानों से खाली शीशी, पानी पाउच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया।

आरोपियों  के विरूद्व थाना खैरागढ़ में क्रमश: अप. क्रमांक 282/2024, 283/2024 एवं 284/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया गया। 
 


अन्य पोस्ट