राजनांदगांव

कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण
19-Jul-2024 3:44 PM
कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण

राजनांदगांव, 19 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने इस दौरान मौलश्री पौधे का रोपण किया। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। इसके लिए समय पर पानी दें और सभी मिलकर आवश्यक देखरेख भी करें।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम डोंगरगढ़ खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाधे, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर  अमिय श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा सहित जिला कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी छायादार एवं शोभायमान पौधों का रोपण किया।

 


अन्य पोस्ट