राजनांदगांव
रात्रि में ध्वनि प्रदूषण का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। रात्रि के समय शहर में ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट चालक के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। बुलेट चालक ने अपने वाहन में सैलेंसर मोर्डिफाईड कर आधी रात को ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था। पुलिस ने चालक से 5 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के निर्देश पर 13 जुलाई को रात्रि में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा थाना चौक के पास अपनी पुलिस टीम को वाहनों के चेकिंग करने एमसीपी ड्यूटी लगाई गई थी। एमसीपी ड्यूटी के दौरान एक बुलेट वाहन के चालक शंकर सोनटेके 20 साल निवासी डोंगरगढ़ द्वारा अपने बुलेट वाहन का सैलेंसर मोडिफाईट कराकर रात्रि में ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था, जिसे पकडक़र मोटरयान अधिनियम की धारा. 182-क (4) के तहत कार्रवाई कर अनावेदक चालक से 5 हजार रुपए का समन शुल्क लिया गया।


