राजनांदगांव

अवैध शराब संग युवक पकड़ाया, जमानत पर रिहा
15-Jul-2024 3:06 PM
अवैध शराब संग युवक पकड़ाया, जमानत पर रिहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 पौवा शराब, बिक्री रकम एवं एक स्कूटी वाहन को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को मुचलका पर छोड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन, जुआ-सट्टा की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में 14 जुलाई को छुरिया पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर छुरिया-घुपसाल मार्ग में बना टपरी ग्राम कुमर्रा-छुरिया पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे झनक निषाद (24) को गिरफ्तार किया गया।

मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखा 27 पौव देशी शोले प्लेन शराब कीमती 2430 रुपए, बिक्री रकम 1170 रुपए नगद एवं स्कूटी वाहन कीमती 60 हजार रुपए कुल कीमती 63 हजार 600 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।


अन्य पोस्ट