राजनांदगांव

इंदिरा कला संगीत विवि कुल सचिव का इस्तीफा
15-Jul-2024 1:31 PM
इंदिरा कला संगीत विवि कुल सचिव का इस्तीफा

अपर कलेक्टर को मिला प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले माह विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया था। कुलपति का प्रभार दुर्ग संभागायुक्त एसएन राठौर को दिया गया है। इसके बाद विवि की कुल सचिव प्रो. नीता गहरवार ने भी पद से त्यागपत्र दे दिया है। कुल सचिव का प्रभार खैरागढ़ के अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौंपा गया है।

बताया जा रहा है कि खैरागढ़ युनिवर्सिटी में नए सिरे से कुलपति और कुलसचिव के पद पर नियमित पदस्थापना को लेकर राज्य सरकार फैसला कर सकती है। राजभवन के आदेश के पश्चात सरकार दोनों पद के लिए नए नामों की घोषणा करेगी। फिलहाल कुलपति और कुलसचिव के पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रभारी बनाया गया है।

 बताया जा रहा है कि जल्द ही नियमित पदस्थापना के लिए सरकार पर दबाव भी है। वजह यह है कि पिछली सरकार में कई  कार्य अधूरे रह गए थे। नई नियुक्तियों को लेकर सरकार  मंथन कर रही है। आने वाले दिनों में जल्द ही युनिवर्सिटी को नए कुलपति और कुलसचिव मिल जाएगा।


अन्य पोस्ट