राजनांदगांव

रोड किनारे लगे ठेला-खोमचों पर कार्रवाई
14-Jul-2024 4:33 PM
रोड किनारे लगे ठेला-खोमचों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जुलाई। सडक़ किनारे लगे ठेले-खोमचों पर यातायात विभाग ने हटाने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी  राहुल देव शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश  ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद बांधव, शरद मसीह एवं यातायात एवं एनएचआई टीम द्वारा शहर के मनोकामना से आरके नगर, बर्फानी  आश्रम तक रोड किनारे खड़े होकर ठेले खोमचा में फल बेचने वालों को हटाया गया। सभी ठेला-खोमचा वालों को रेड किनारे नहीं लगाने हिदायत दिया गया। भविष्य में लगाने पर कार्रवाई किया जाएगा।


अन्य पोस्ट