राजनांदगांव

बारिश में घरौंदे का जतन
14-Jul-2024 1:25 PM
बारिश में घरौंदे का जतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
बरसात के मौसम में अपने अच्छे हुनर से घोसला बनाने में माहिर ‘बया’ पक्षी  इन दिनों वृक्षों के टहनियों में दिखाई पड़ रही है। अन्य पक्षियों की तुलना में बया पक्षी के घोंसले शानदार होते हैं। इस पक्षी को जहरीले सर्पों से ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में अपनी प्राकृतिक हुनर के जरिये घोंसले को सुरक्षित बनाती है। स्थानीय बोली में बया को ‘दर्जी चिरई’ भी कहा जाता है।

 (तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’/अभिषेक यादव)

 


अन्य पोस्ट