राजनांदगांव
कलेक्टर ने किया स्वच्छाताग्रही दीदीयों का सम्मान
12-Jul-2024 3:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने गत दिवस स्वच्छाताग्राही दीदीयों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मान बढ़ाया।
जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी, जनपद पंचायत अं. चौकी अन्तर्गत आकाश स्व.सहायता समूह आतरगांव से दीपक बाई निर्मलकर, शैलेन्द्री बाई भुआर्य व मणीकंचन स्व.सहायता समूह चिल्हाटी से ललीता बाई, धनकुवंरबाई स्वच्छाताग्रही दीदीयों को डोर.टू.डोर कचरा संग्रहण एवं ग्राम को स्वच्छ रखने, ओडीएफ प्लस मॉडल के स्थायित्व बनाए रखने किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मनित किया गया है। स्वच्छता के संबंध में स्वच्छता दीदीयों से चर्चा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे