राजनांदगांव

चाकू लहराते एक युवक पकड़ाया
11-Jul-2024 4:35 PM
चाकू लहराते एक युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 11 जुलाई। धारदार लोहे का चाकू  लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चाकू जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी  राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देशन पर बसंतपुर थाना प्रभारी  सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट