राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई। वार्ड भ्रमण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बुधवार को नीलगिरी पार्क और पुष्पवाटिका चौपाटी का निरीक्षण कर समुचित साफ-सफाई एवं व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। पुष्पवाटिका में आकाक्षीय शौचालय निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर तत्काल कार्य प्रारंभ करने आयुक्त गुप्ता ने कहा। उन्होंने कहा कि पुष्पवाटिका में मनोरंजन के लिए आने वालों के लिए सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाना है, ड्राईंग डिजाईन के आधार पर शौचालय का निर्माण करें। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने चौपाटी एवं पुष्पवाटिका में साफ-सफाई के अलावा आवश्यक मरम्मत कर वाटिका दुरूस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को दिए। आयुक्त श्री गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर नियमित रूप से कचरा पृथककरण करने कचरा संग्रहण के दौरान घर से ही गीला सूखा अलग-अलग कचरा लेने के अलावा सेंटर में साफ-सफाई रखने के निर्देश सेंटर सुपरवाईजर को दिए।