राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई। श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में शिवभक्ति व देशभक्ति को परिलक्षित करते 22 जुलाई से 5 सावन सोमवारों के सावन माह को व 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने बैठक आयोजित की गई। उक्त जानकारी देते श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता व पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि प्रति सावन सोमवार जो 22 व 29 जुलाई एवं 5, 12 व 19 अगस्त को होगा।
आगे बताया कि प्रति सोमवार सुबह 5 बजे श्री बागेश्वर मंदिर से शिवनाथ नदी जाकर कांवड में जल लेकर विशेष रूप से बागेश्वर धाम के भक्तों द्वारा प्रसिद्ध तीर्थस्थल से लाए गए पवित्र जल अयोध्या धाम सरयू नदी, वाराणसी की गंगा नदी, मां वैष्णों देवी का जल, उज्जैन की क्षिप्रा नदी व ओंकारेश्वर नर्मदा नदी का जल मिश्रित कर भगवान पंचमुखी बागेश्वर महादेव को अर्पित किए जाएंगे। जिससे इन तीर्थ स्थलों से लाए जल चढ़ाने का विशेष पुण्य लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सकेगा। प्रति रविवार सुबह 5.30 बजे नगर के शिवभक्तों द्वारा शिव भजन ढ़ोलक-मंजीरों के साथ गाते निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर नगर में पूर्व सैनिकों व नगरवासियों के साथ बाईक रैली निकाली जाएगी, जो गौरव स्थल से प्रारंभ होकर दीप प्रज्जवलन कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ समाप्त होगा। बैठक में शारदा तिवारी, सोहन गुप्ता, डॉ. मिथिलेश शर्मा, मनोज बैद, अमलेन्दु हाजरा, रामावतार जोशी, महेन्द्र जंघेल, हरजीत सिंह भाटिया, राजेश शर्मा, शरद गुप्ता, आशा गुप्ता ने अपने विचार रखे। आयोजन की विस्तृत जानकारी विजय गुप्ता ने दी। बैठक का संचालन पंकज गुप्ता व आभार प्रदर्शन सूरज गुप्ता ने किया।
बैठक में गंगादास साहू, भावेश अग्रवाल, रूपनारायण गुप्ता, अन्नु गुप्ता, अजय गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, गोविंद नारायण गुप्ता, शंकुन गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, संदीप सोनी, जनक गुप्ता, विनय साहू, रितु तराने जतीन पटेल, पिंकी गुप्ता, सुनील गुप्ता, यशोदा गुप्ता, विकास गुप्ता, गणेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी अजय गुप्ता ने दी।