राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई। जिला भारतीय मजदूर संघ के कार्यसमिति की बैठक गत् दिनों दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक में संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर गोष्ठी व सभा का निर्णय लिया गया।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में पिछले बैठक में हुई कार्रवाई का विवरण दिया गया तथा उस बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते भामसं के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा ने असंगठित क्षेत्र में कार्य विस्तार पर जोर देते कहा कि देश की आबादी का लगभग चालीस प्रतिशत हिस्सा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का है, जहां उनका बेहद शोषण हो रहा है। ऐसे श्रमिकों को न तो न्यूनतम वेतन मिलता और न ही उन्हें भविष्य निधि या चिकित्सा बीमा की सुविधा है। बैठक की अध्यक्षता जिले की महिला प्रमुख भारती शर्मा ने की। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई पर सभा व गोष्ठी करने के निर्णय को सर्व-सम्मत से पारित किया गया।
बैठक में केशव सिन्हा, निर्मला साहू, धनेश्वरी साहू, जयप्रकश साहू, चंद्रशेखर साहू, दुकालूराम कौशिक, प्रतापचंद साहू, संतराम सिन्हा, मनीराम साहू, खेमचंद साहू, देवव्रत साहू, संतोष सिन्हा, घनश्याम साहू व दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नरेश कुमार साहू ने किया।