राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई। नगर निगम सीमाक्षेत्र के वार्डों में सार्वजनिक नल निगम द्वारा लगाया गया था जिनमें से अधिकांश नल टोटीविहीन व अनुपयोगी है। जिससे पानी बहता रहता है, उक्त नलों की जांच कर काटने की कार्रवाई करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया था। निगम के जल विभाग की टीम वार्डों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए अनावश्यक बहने वाले टोटीविहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 5 व 6 जुलाई को जल विभाग की टीम ने 28 सार्वजनिक नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत अब तक 52 टोटीविहीन सार्वजनिक नल काटेे गए।
आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर सभी उप अभियंता अपने-अपने वार्डों में अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल की जांच कर जल विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसके आधार पर जल विभाग की टीम द्वारा अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नलों को काटा जा रहा है।
टोटीविहीन नल काटने का अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ किया गया और शिकायत के आधार पर पूर्व में 24 अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नलों को काटा गया और विगत 5 व 6 जुलाई को वार्ड नं. 23 कमला कॉलेज रोड से 1, वार्ड नं. 38 में किलापारा के 5, सोनारपारा के 2, डॉ. अचल गली के 4, ठेठवारपारा के 3, ब्राम्हणपारा के 5 अनावश्यक बहते नल काटा गया।
इसी प्रकार वार्ड नं. 39 में सागरपारा के 5 व नागेश्वर मंदिर के पास के 3 नल इस प्रकार शिकायत व जांच के आधार पर 28 बिना टोटी के अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल काटा गया। जांच एवं शिकायत के आधार पर आगे भी बिना टोटी के नल काटने की कार्रवाई की जाएगी।