राजनांदगांव

ट्रक की चपेट में साइकिल सवार युवक की मौत
09-Jul-2024 2:38 PM
ट्रक की चपेट में साइकिल सवार युवक की मौत

ग्रामीणों का चक्काजाम, मुआवजे की मांग

राजनांदगांव, 9 जुलाई। ट्रक की चपेट में एक साइकिल सवार युवक आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। वहीं पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने देर शाम तक जुटी रही। उक्त घटना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम झींका रोड की है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झींका रोड पर सोमवार दोपहर एक ट्रक पीछे ले रही थी। इसी दौरान वहां स्थित एक होटल के लिए साइकिल से एक युवक पानी ला रहा था, जो ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

इस घटना की खबर के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते मुआवजा की मांग को लेकर स्टेट हाईवे सुखरी में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश देते रहे। वहीं चक्काजाम के चलते सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें भी लग गई थी। जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।


अन्य पोस्ट