राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब समेत एक बंदी
07-Jul-2024 3:03 PM
महाराष्ट्र की शराब समेत एक बंदी

राजनांदगांव, 7 जुलाई। महाराष्ट्र की शराब समेत एक आरोपी को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा शेरा ढाबा ग्राम सडक़ चिरचारी थाना बागनदी में गजेन्द्र प्रसाद मौर्या के कब्जे से महाराष्ट्र की 66 पाव शराब, चार पहिया वाहन वेगनआर क्रमांक एमएच-27-एच-7430 पर परिवहन करते जब्त किया गया।

आरोपी को आबकारी अधिनिमय के तहत दंडनीय अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं, भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए होटलों, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट