राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में विशेष कार्यशाला आयोजित
05-Jul-2024 4:04 PM
साइंस कॉलेज में विशेष कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जुलाई। राजनांदगांव पुलिस द्वारा तीन नए कानून एवं अभिव्यक्ति एप के तहत शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में विशेष कार्यशाला आयोजित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर द्वारा शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में  तीन नए आपराधिक कानून एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर वहां उपस्थित प्राचार्य, व्याख्यातगण एवं छात्र-छात्राओं को नए कानून के अनुसार प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने हेतु आवेदन दिया जा सकता है। साथ ही थाना के ई-मेल एवं वाट्सअप नम्बरों पर भी प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने हेतु आवेदन प्रेषित कर सकता है। आवेदन देने के 03 दिवस के भीतर प्रार्थी को संबंधित थाना में भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा।  इसके अलावा मुकेश ठाकुर ने महिलाओं से संबंधित नए कानून के अधिकारों एवं अभिव्यक्ति ऐप की विस्तृत जानकारी देकर तीन नए कानून के प्रति उपस्थितजनों को जागरूक कर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया है।


अन्य पोस्ट