राजनांदगांव

राईस मिल के सामने से बाइक चोरी
05-Jul-2024 4:00 PM
राईस मिल के सामने से बाइक चोरी

राजनांदगांव, 5 जुलाई। खेत में बोर चालू करने वाले किसान की मोटर साइकिल को राईस मिल के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। छुईखदान पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के ग्राम कांचरी निवासी संतु वर्मा ने छुईखदान पुलिस से शिकायत करते बताया कि वह 3 जुलाई को अपनी मोटर साइकिल से अपने खेत ग्राम टेकापारकला गया था। अपनी मोटर साइकिल को रिद्धी-सिद्धी राईस मिल के सामने खड़ी कर अपने खेत के बोर को चालू करने शाम लगभग 7 बजे गया था। वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल खड़ी नहीं थी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट