राजनांदगांव

हत्या की कोशिश, दुर्ग से गिरफ्तार
09-May-2024 3:10 PM
हत्या की कोशिश, दुर्ग से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 मई। हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। खैरागढ़ जिले के ग्राम पवनतरा में धारदार हंसिया से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में गिरफ्तार किया। हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी फरार था, जिसे पतासाजी कर घेराबंदी कर पकडक़र न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पांडे तथा पुलिस  अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र ग्राम पवनतरा के विजय मरकाम ने 6 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बड़े भाई अजय मरकाम को बुटी उर्फ रोहित द्वारा सब्जी काटने की हंसिया से दो बार वार किया।

आरोपी फरार था। पुलिस टीम दुर्ग के लिए रवाना हुआ। आरोपी  को 24 घंटे के अंतर्गत दुर्ग से बरामद किया। अपराध कायम कर  माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट