राजनांदगांव
.jpg)
ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। सावन माह के प्रारंभ होते ही आज सोमवार को मंदिरों व देवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं कांवरिये भी नदी से जल लेकर मंदिरों में पहुंचते तक हर-हर महादेव व बोलबम के नारे लगाते बढ़ते गए।
सावन मास के पहले सोमवार होने की वजह से मंदिरों में सुबह से ही भक्तगण पूजन सामग्रियों के साथ पहुंचकर बोलबम और हर-हर महादेव के जयघोष किए। मंदिरों में सुबह से ही महिलाएं व युवतियों तथा युवक व पुरूष भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर धतुरा पत्ता भी अर्पित किया। इसके अलावा अन्य पूजन सामग्रियों भी चढ़ाई गई। सावन मास का पहला सोमवार होने की वजह से स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ भक्तगण देश के प्रसिद्ध शिवस्थलो में दर्शन व आराधना करने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ कांवरिये हर सोमवार को जल अर्पित करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार भक्तगण सोमवार को व्रत रखने के अलावा भगवान शिव की प्रासंगिकता को व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं।
सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए युवतियों की खास रूचि होती है। युवकों की तुलना में युवतियां पूरे माह कठिन उपवास रखकर मनवांछित कामना करती है। यही कारण है कि शिवालयो में सभी वर्गों में युवतियों की तादाद अधिक होती है। इधर आज सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के साथ ही भक्तों ने दूध से भी शिवलिंगों को स्नान कराया। इसके अलावा धतुरा, बेलपत्री समेत अन्य पूजा सामाग्री को भी भक्तों ने भगवान शिव को अर्पित किया। साल दर साल भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए युवतियों के साथ युवकों में भी रूचि बढ़ी है।
सावन महीने को भक्ति की लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए यह महीना सबसे पवित्र होता है, इसलिए माहभर घरों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों में भगवान शिव की स्तुतिगान होती रहती है। इधर शहर के बड़े शिवालयों में आज भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा।
सडक़ों में कांवरियों का दिखा रेला
सावन महीने के पहले सोमवार को सडक़ से लेकर शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को दिनभर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार रही। महिलाएं-युवतियां और युवाओं ने कांवर में जल लेकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से श्रद्धालु कांवड़ में जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जयघोष करते सडक़ों में दिखाई दिए। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था सडक़ों में हर-हर महादेव का जयघोष लगाते दिखे। श्रद्धालुओं में युवाओं, पुरूषों के अलावा महिलाएं व युवतियां भी बड़ी संख्या में शामिल रही।