राजनांदगांव

प्रवेश के लिए 15 से रायपुर में प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग
12-Jul-2025 6:16 PM
प्रवेश के लिए 15 से रायपुर में प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग

राजनांदगांव, 12 जुलाई। प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की वर्गवार 15 से 18 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढिय़ारी जिला रायपुर में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। काउंसिलिंग के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।  इसके तहत 15 जुलाई को अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालक, 16 जुलाई को अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालिका, 17 जुलाई को अनुसूचित जाति बालक-बालिका तथा 18 जुलाई को अन्य पिछड़ा वर्ग बालक-बालिका एवं सामान्य व अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिका की काउंसिंलिग होगा।


अन्य पोस्ट