राजनांदगांव

वार्डवासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। लखोली-कन्हारपुरी क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को क्षेत्र में रोड़ चौड़ीकरण का विरोध करते शिकायती पत्र कलेक्टर को सौंपा।
लखोली क्षेत्र के वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि निजी जमीन पर 2013 को चौड़ीकरण के नाम पर हमारा घर तोड़ दिया गया था। कठिन मुसीबतों के बाद फिर से अपने घरों को बनवाया। आज उस पर छोटा-मोटा व्यापार करते हैं। यदि उसे भी तोड़ दिया गया तो हम बेघर और लाचार हो जाएंगे। वार्ड के लोगों ने कहा कि 2013 में जब रोड़ चौड़ीकरण कर दिया गया है तो फिर से क्यों चौड़ीकरण किया जा रहा है। केवल विकास के नाम देकर सैकड़ों परिवारों के साथ अन्याय करना जायजा नहीं है।
उन्होंने प्रश्न उठाते कहा कि हमारे पुराने जमीन के अधिग्रहण के बाद भी मुअवजा राशि नहीं दी गई, अपितु फिर से हमारे निजी जमीन को अधिग्रहण करना चाहते हैं। इसका वार्डवासी विरोध करते हैं। यदि प्रशासन फिर से जबरन निजी जमीन को अधिग्रहण करने की कोशिश करेगा तो हम सडक़ों पर बैठकर आंदोलन करेंगे और जरूरत पडऩे पर माननीय न्यायालय के समक्ष जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान ममता वारके, यामिनी यादव, रमिया, संजय जैन, दुर्गा साहू, प्रकाश मार्केंडेय, जानकी, पूर्णिमा सोनकर, लक्की सोनकर, कांशी शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।