राजनांदगांव

बहुत जल्द शहर में होगी दोनों समय पेयजल आपूर्ति-मधुसूदन
12-Jul-2025 7:14 PM
बहुत जल्द शहर में होगी दोनों समय पेयजल आपूर्ति-मधुसूदन

महापौर ने किया मोहारा नदी एवं जल संयंत्र गृह का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जुलाई। अत्यधिक वर्षा के कारण मोहारा नदी के जल स्तर बढऩे पर गुरुवार को महापौर मधुसूदन यादव मोहारा शिवनाथ नदी तथा जल संयंत्रगृह का निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समेत सुनील साहू, आलोक श्रोती, चन्द्रकृत साहू के साथ निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग व नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महापौर ने मोहारा नदी निरीक्षण के दौरान नदी के जल स्तर एवं गेट खोलने के संबंध में जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता निलेश रामटेके ने बताया कि वर्तमान में 15 गेट खोले गए हंै और अत्यधिक वर्षा एवं मोगरा बैराज से पानी छोडने के कारण नदी का जल स्तर बढऩे पर शेष गेट नहीं खुल पाया है। नदी का जल स्तर कम होने पर गेट खोला जाएगा। श्री यादव ने कहा कि संबंधित अधिकारी एनीकट की प्रतिदिन मानिटरिंग करें और जल स्तर कम होने पर तत्काल शेष गेट खोलने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से एनीकट का गेट नहीं खुला है। जिससे रेत व सील्ट जमा होने से नदी की संग्रहण क्षमता कम हो गई है। सभी गेट खुल जाने से रेत एवं सील्ट बह जाएगा। जिससे नदी में संग्रहण क्षमता बढ़ेगी। संग्रहण क्षमता बढऩे से इसका लाभ गर्मी में समुचित पेयजल सप्लाई के लिए मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस गर्मी में नदी का जल स्तर कम होने पर एनीकट के पास से चेन माउंटेन के माध्यम से सील्ट एवं कचरा निकालने की कार्रवाई की गई थी। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि एनीकट का सत्त निरीक्षण कर उसकी सफाई, मरम्मत एवं संधारण के कार्यों को प्राथमिकता से करें। जिससे नदी में पर्याप्त पानी का भंडारण हो सके। उन्होंने दोनों समय पेयजल सप्लाई के विषय पर कहा कि इस गर्मी नदी में जल की कमी के कारण दो दिन में तीन समय पेयजल सप्लाई की जा रही है। नदी में पानी के संग्रहण के आधार पर बहुत जल्द शहर में दोनो समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

 निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग की एसडीओ किरण रामटेके, जल विभाग की प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट