राजनांदगांव

26 वाहन चालकों से वसूला 8 हजार समन शुल्क
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 24 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कठोर कार्रवाई की गई। मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने वाले 12 चालकों का, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर 4 चालकों का, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया गया। 26 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 8 हजार रुपए समन शुल्क वसूला भी गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले में सडक़ दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से समझाईश देने व चालानी कार्रवाई करने के बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर केसीजी पुलिस टीम द्वारा मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने वाले 12 चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर 4 चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित करने अतिरिक्त परिवहन क्षेत्रीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया था, जो आज दिनांक को परिवहन विभाग द्वारा उपरोक्त 24 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है, जो संबंधितों को लाइसेंस निरस्त हेतु सूचित भी किया गया है।
साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को अलग-अलग धाराओं में कुल 26 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट की कार्रवाई कर 8 हजार रुपए शुल्क वसूल भी किया गया है।
दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील करते पुलिस टीम केसीजी की कार्रवाई लगातार जारी है।