राजनांदगांव

90 साल के पति के गुजरते ही पत्नी ने भी तोड़ा दम
12-Jun-2023 12:50 PM
90 साल के पति के गुजरते ही पत्नी ने भी तोड़ा दम

बुजुर्ग जोड़े की एक ही चिता पर अंतिम संस्कार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
पति-पत्नी के रिश्ते को बेजोड़ माना गया है। ताउम्र के इस भावनात्मक रिश्ते में बंधे एक बुजुर्ग जोड़े की कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई मृत्यु की खबर से परिवार के लोग सदमे में आ गए। दंपत्ति की एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ब्राम्हणपारा के सोनी परिवार में रविवार दोपहर को एक ऐसी दुखद घटना सामने आई। जिसमें परिवार के 90 साल के बुजुर्ग भरतलाल सोनी इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मृत्यु की खबर के बाद परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने पत्नी को पति के गुजर जाने की जानकारी लगभग 4 से 5 घंटे बाद दी। सदमे से बचाने के लिए परिवार के सदस्यों ने भरतलाल सोनी के निधन की जानकारी को छुपाए रखा, लेकिन जैसे ही पत्नी सरस्वती सोनी को पति के गुजर जाने की जानकारी मिली तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उनके भी प्राण निकल गए। पिछले कुछ दिनों से श्रीमती सोनी भी अस्वस्थ चल रही थी। पति के दुनिया छोड़ जाने की खबर को वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। बुजुर्ग दंपत्ति के एक साथ देहावसान की खबर सुनकर लोग अवाक रह गए। बुजुर्ग जोड़े की अंतिम शव यात्रा शाम को निकली और मुक्तिधाम में दोनों का एक ही चिता में अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार के 65 वर्षीय पुत्र राजेश सोनी ने दोनों को मुखाग्नि दी। पति-पत्नी के एक ही दिन में संसार छोड़ जाने की खबर से लोगों में परिवार के प्रति गहरी संवेदना बनी हुई है।


अन्य पोस्ट