राजनांदगांव
.jpeg)
अपराध का मंसूबा पालने वाले रहेंगे कैमरे की जद में
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। धर्मनगरी डोंगरगढ़ इलाके में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दर्जनभर क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। अपराध का मंसूबा पालने वाले असामाजिक तत्व पुलिस की जद में रहेंगे। शहर के आने-जाने वाले रास्तों के मुख्य चौराहों को कैमरे से लैस किया जाएगा। आमजनो के सहयोग से मुरमुंदा चौक पर 7 नग सीसीटीवी कैमरा एवं अछोली तिरहा पर 5 सीसीटीवी डिजिटल कैमरा लगाया गया है। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि स्थानीय चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। कैमरे लगाने का कार्यप्रगति पर है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के अलावा मुरमुंदा और अछोली चौक में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की कैमरे के जरिये पैनी नजर रहेगी। किसी भी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कैमरे में जद में रहेंंगे। डोंगरगढ पुलिस व आमजनों के सहयोग से 12 नग कैमरा लगाया गया। इससे अपराधों की रोकथाम में कैमरे से लाभ मिलेगा। वहीं असामाजिक तत्वों पर कैमरे से सतत निगरानी की जाएगी।
डोंगरगढ़ धर्मनगरी के रूप में विख्यात है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर लगा रहता है। प्रत्येक वर्ष चैत्र व क्वांर नवरात्र मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में लोगों की उपस्थिति डोंगरगढ़ में होती है। जिसके मद्देनजर विभिन्न चौराहों को चिन्हांकित कर थाना प्रभारी एमन साहू के निर्देशन में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र के आमजनों का मीटिंग लिया जाकर थाना क्षेत्र में होने वाली घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वों पर निगाह व अपराधों पर अंकुश लगाने सीसीटीवी कैमरा से होने वाले लाभ से अवगत कराकर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने आग्रह किया गया था। आमजनो के सहयोग से मुरमुंदा चौक पर 7 सीसीटीवी कैमरा एवं अछोली तिरहा पर 5 सीसीटीवी डिजिटल कैमरा लगाया गया है। जिससे डोंगरगढ़ क्षेत्र में आने वाले असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है। मुरमुंदा चौक पर कैमरा लगने से रहने वाले ग्रामवासियों द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभी ने कैमरो को सुरक्षित रखने व देखरेख करने में सहयता करने का अश्वासन दिया।