राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं बूथ मजबूत करने का आह्वान किया।
ग्राम सुकुलदैहान में मंडल सदस्य श्री द्विवेदी ने युवाओं की बैठक लेकर कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार के कामकाज घर-घर जाकर बताने, कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व प्रत्येक बूथ मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांवों में किसानों, ग्रामीणों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, सामाजिकजनों से मुलाकात कर कांग्रेस सरकार के कामकाज व उपलब्धियों योजनाओं के बारे में बताया गया। युवाओं को बूथ मजबूत करने का टिप्स भी दिया गया, ताकि सभी बूथ में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो।
इस दौरन लीलू खरे, कृष्णा खरे, कृष्णा भारती, चन्द्रशेखर मालेकर, रवि साहू, जागेश्वर देवांगन, खोम लाल साहू, हरीशचंद्र, नरेंद्र देवांगन, शिव देवांगन, सतीश साहू, दीनानाथ, मदन, शोभराज, सरिता खरे, रामा यादव, प्रकाश देवांगन, लक्ष्मण, यशवंत खरे, तरिया एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।