राजनांदगांव

माथुर की वनांचल मोहला और डोंगरगांव में 13 को दो बड़ी सभाएं
11-Jun-2023 1:23 PM
माथुर की वनांचल मोहला और डोंगरगांव में 13 को दो बड़ी सभाएं

एक दिनी दौरे में विस और लोस चुनाव के लिए कार्यकताओं को देगें टिप्स

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर 13 जून को राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिलें के एक दिनी दौरे में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेगें। बतौर प्रदेश प्रभारी माथुर पार्टी की ओर से आयोजित सभा में शामिल होगें।

एक दिवसीय प्रवास के दौरान माथुर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर भी सिखाएगें। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे माथुर का मीडिया से मुलाकात का वक्त भी तय कर दिया गया है। दोपहर का भोजन करने के बाद माथुर सीधे मोहला में 1 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वापसी में वह डोंगरगांव में भी एक महती सभा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में तैयार रहने के टिप्स देंगे।

माना जा रहा है कि माथुर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक दिनी दौरे पर पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष रमेश पटेल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर माथुर का प्रवास हो रहा है। वह जन-जन तक केंद्र सरकार के कार्यों के प्रचार-प्रसार को लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि सियासी हल्के में चर्चा है कि माथुर इस दौरे के बहाने कार्यकर्ताओं का नब्ज भी टटोलेंगे। विधानसभा चुनाव के दावेदारों की राजनीतिक स्थिति को लेकर वह जमीनी रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। माथुर प्रभारी के तौर पर पहली बार राजनांदगांव और मोहला-मानपुर जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं। आगामी चुनाव में पार्टी से टिकट की उम्मीद पाले कर्यकर्ता और दावेदार सक्रिय हो गए हैं।


अन्य पोस्ट