राजनांदगांव

टीवी रिचार्ज का झांसा देकर स्वास्थ्य कर्मी के खाता से 80 हजार पार
11-Jun-2023 12:59 PM
टीवी रिचार्ज का झांसा देकर स्वास्थ्य कर्मी के खाता से 80 हजार पार

ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ खैरागढ़ अस्पताल में पदस्थ ड्रेसर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
ऑनलाईन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से अनजाने में लोग आर्थिक मुसीबत का सामना कर रहे हैं। खैरागढ़ के अस्पताल में पदस्थ एक स्वास्थ्य कर्मी के संग ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। टीवी रिचार्ज के नाम पर धोखाधड़ी कर एक अज्ञात कॉलर ने स्वास्थ्य कर्मी के खाते से 80 हजार रुपए पार कर दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पताल में कार्यरत सुरेश ध्रुव के संग 8 जून को टाटा स्काई का रिचार्ज करने के नाम पर एक कॉल आया। जिसमें कॉलर ने रिचार्ज करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी हासिल करते टाटा स्काई का नंबर लिया। ऑनलाईन पेमेंट के लिए अज्ञात कॉलर ने चालाकी से पीडि़त से  बैंक खाते का ओटीपी नंबर पूछ लिया और थोड़ी देर बाद 80 हजार रुपए एकाउंट से उड़ा दिया। बैंक से मैसेज आने के बाद स्वास्थ्य कर्मी को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने खैरागढ़ पुलिस से अपने साथ हुए ठगी को लेकर लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट