राजनांदगांव

सीआईडी अफसर बन व्यापारी से ठगी
11-Jun-2023 12:12 PM
सीआईडी अफसर बन व्यापारी से ठगी

शहर का माहौल खराब का झांसा देकर पार किए सोने का चैन-अंगूठी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
शहर के एक व्यापारी को   खराब माहौल का भय दिखाकर एक फर्जी सीआईडी अफसर बने आरोपी ने धोखाधड़ी करते सोने चैन-अंगूठी पार कर दिए। फर्जी सीआईडी बनकर घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ बसंतपुर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी और लूटपाट की घटनाओं में सिलसिलेवार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले दिनों चिखली पुलिस चौकी कांकेतरा में एक कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूटपाट की घटना हुई थी। हालांकि पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक गंज चौक स्थित अनुग्रह ट्रेडर्स के संचालक 65 वर्षीय अनिल गुप्ता 8 जून को दोपहर रोज की तरह भोजन करने के लिए घर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर 12.30 बजे के आसपास हीरामोती लाईन स्थित स्कूल बाजू गली में जब वह पहुंचे तो मोटर साइकिल से पीछे से आए एक व्यक्ति ने उन्हें रोका। स्वयं को सीआईडी अफसर बताते हुए परिचय पत्र दिखाया।

सीआईडी का कार्ड दिखाने के बाद आरोपी ने आसपास खराब माहौल होने का हवाला देकर व्यापारी से अंगूठी और चैन निकालने को कहा। इसी दौरान एक अन्य साथी पहुंचा और उसने रूमाल मांगा। पहनी हुई सोने की दो अंगूठी, चैन और चाबी गुच्छा को उस रूमाल में बांध दिया। दोनों अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी को रूमाल में रखे जेवर वापस कर दिए और घर में जाकर खोलने की सलाह दी। जब व्यापारी घर पहुंचा तो रूमाल में उसे सिर्फ चाबी का गुच्छा मिला। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी के जेवरात की कीमत लगभग 65 हजार रुपए थी। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। यहां बता दें कि बसंतपुर थाना के नजदीक पूर्व में भी एक वृद्धा से ठगी की वारदात हो चुकी है। शहर में उम्रदराज लोगों को निशाने में रखकर एक गिरोह के सक्रिय होने की आशंका बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट