राजनांदगांव

कबीर साहब ने समाज की उन्नति के लिए किया काम - मेयर
04-Jun-2023 3:15 PM
कबीर साहब ने समाज की उन्नति के लिए किया काम  - मेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून।
पावर हाउस रोड स्थित सद्गुरू कबीर चौक में जिला कबीर पंथ समाज राजनांदगांव द्वारा आयोजित सद्गुरू कबीर प्राकट्य महोत्सव में  महापौर हेमा सुदेश देशमुख अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कबीर अनुयायियों से सद्गुरू कबीरदास जी के बताये मार्गो पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष भगवानी साहू, सचिव दानेश्वर साहू, उपाध्यक्ष राजेश साहू व हरीश साहू तथा पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती देशमुख का स्वागत किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कबीर साहेब अनपढ़ होकर भी परमज्ञान को प्राप्त किए और समाज की उन्नति के लिए कार्य किए। वे मानव जाति के उद्धारक थे, उन्होंने जात-पात के भेदभाव को मिटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सद्गुरू कबीर साहेब समाज के लोगों की चिंता करते थे और समाज में एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देते थे, हमें उनके बताये मार्गों पर चलना है। 

उन्होंने कहा कि समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा की चिंता करना, समाज के निचले स्तर के व्यक्ति की चिंता कर उसके उन्नति के लिए कार्य करना समाज का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए, तभी समाज की उन्नति होगी। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।  इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा सहित जिला कबीर पंथ समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट