राजनांदगांव

सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव और सीएम बघेल रहेंगे मौजूद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग संभाग स्तरीय सम्मेलन 5 जून को राजनंादगांव में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। शनिवार को पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पिछड़़ा वर्ग के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में 5 जून को आयोजित किया गया है। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता शिवम चौधरी के मुताबिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संयुक्त सचिव व छग प्रभारी विजय जांगिड़ के निर्देश पर उक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।
सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चावलेश्वर चंद्राकर, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू द्वारा दिल्ली में कैप्टन अजय यादव समेत अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उक्त सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पत्रवार्ता में बताया गया कि 2 से 3 हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।