राजनांदगांव
दो जगह शार्ट-सर्किट से उठी आग की लपटे, बड़ा हादसा टला
27-May-2023 2:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। शहर के दो अलग-अलग जगहों पर बीती रात को शार्ट-सर्किट से आग की लपटे उठी। हालांकि आगजनी से जन व मानहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि गर्मी में विद्युत खपत बढऩे से चौक-चौराहों के ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ गया है। जिससे चिंगारी निकलते ही आग लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के न्यू कृषि उपज मंडी के समीप स्थित ट्रांसफार्मर में आग की लपटे उठने लगी। अचानक ट्रांसफार्मर में आग भड़कने से वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद विद्युत अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्हाला। इस बीच बीती रात लगभग 11 बजे गांधी चौक स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने से समीप के एक झोपड़ी तक आग पहुंच गई। झोपड़ीनुमा दुकान में आग उठने से कुछ हिस्से जल गए। बाद में लोगों की मदद से आग को बुझाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे