राजनांदगांव

शो-पीस बने शहर के आधा वाटर एटीएम
21-May-2023 1:04 PM
शो-पीस बने शहर के आधा वाटर एटीएम

 ठंडे पानी के लिए तरसते लोगों को एटीएम का नहीं मिल रहा फायदा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई
। शहर में बनाए गए वाटर एटीएम शो-पीस बनकर रह गए हैं। सरकारी कार्यालयों और चौक-चौराहों में स्थापित किए गए एटीएम महीनों से बंद पड़े हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि वाटर एटीएम कबाड़ में बदल रहे हैं। राजनीतिक और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा यह है कि भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में वाटर एटीएम के जरिये  लोगों का प्यास बुझाने का दावा किया गया था। चिलचिलाती धूप और गर्मी के सीजन में वाटर एटीएम के बंद होने से लोग खराब व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

शहर के चहल-पहल वाले इलाके चौपाटी, कलेक्टोरेट, नवागांव, नगर निगम, जिला अस्पताल, नया बस स्टैंड में संचालित होने वाले वाटर एटीएम चालू हालत में नहीं है। बताया जा रहा है कि मेन्टेनेंस नहीं होने के कारण लाखों रुपए की लागत से बनाए गए वाटर एटीएम का उपयोग नहीं हो रहा है। राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पानी पीने के लिए दूसरे संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी के मौके पर बंद पड़े वाटर एटीएम में ताले लटके हुए हैं। चौपाटी में गर्मी के मौसम में सुबह-शाम लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्यास बुझाने के लिए लोगों को महंगे दाम पर पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। इसी तरह नया बस स्टैंड और जिला अस्पताल में भी पानी के लिए यात्रियों और मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। वाटर एटीएम एक तरह से सफेद हाथी साबित हुए हैं। एटीएम की स्थापना के दौरान नगर निगम और प्रशासन ने बड़े दावे किए थे। गर्मी के मौसम में बंद पड़े वाटर एटीएम सिर्फ शो-पीस बनकर रह गए हैं।
 


अन्य पोस्ट