राजनांदगांव

विधायक मंडावी ने चादर पेश कर मांगी दुआ
20-May-2023 3:06 PM
विधायक मंडावी ने चादर  पेश कर मांगी दुआ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
मोहला-मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह पार्रीनाला दरगाह पहुंचकर चादर पेश कर अमन चैन की दुआ मांगी। साथ में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली, अमित जंघेल, प्रियेन्श मेश्राम, संदीप सोनी सहित ब्लॉक के पदाधिकारी शामिल थे।


अन्य पोस्ट