राजनांदगांव

ढाबा में खाना खाने गए दो युवकों की बेदम पिटाई
20-May-2023 1:15 PM
ढाबा में खाना खाने गए दो युवकों की बेदम पिटाई

लालबाग थाना में पीडि़तों की शिकायत पर केस दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
शहर से सटे पेंड्री स्थित एक ढाबा में भोजन करने गए दो युवकों के साथ बेवजह विवाद करते एक गुट के दो युवकों ने जमकर मारपीट की। मारपीट की वजह एक्सीडेंट के नाम पर पैसे की मांग थी। बिना वजह कार को एक्सीडेंट करने के नाम पर युवकों को धमकाते पीटा गया। लालबाग  थाना में पीडि़त युवकों की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर के रहने वाले जगत शर्मा अपने एक साथी अजय पाल के साथ बीती रात को पेंड्री स्थित पंजतारा ढाबा में खाना खाने के लिए गया था। भोजन करने के बाद रोड में पहले से खड़े दो युवक राहुल राजपूत और कमलेश चौरसिया ने गाड़ी को एक्सीडेंट करने के नाम पर पैसे की मांग की। बिना विवाद के दोनों धमकाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान जगत शर्मा और उसके मित्र अजय पाल को कमलेश चौरसिया ने गुस्से में आकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों को चोट पहुंची। लालबाग थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़तों की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट