राजनांदगांव

सम्मेलन के लिए करें आवश्यक व्यवस्था
19-May-2023 3:53 PM
सम्मेलन के लिए करें आवश्यक व्यवस्था

राजनांदगांव, 19 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर जयवर्धन ने बताया कि संभाग स्तरीय भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा में 21 मई को किया जाना है। जिसमें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कलेक्टर ने बताया कि जिले के शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्रदान करने  विभिन्न विभागों में भर्ती की जानी है। विभागों को रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से नियमानुसार, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चल रहे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए। 

 


अन्य पोस्ट