राजनांदगांव

आयुक्त ने इंदिरा नगर और अस्पताल कालोनी का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता गुरुवार सुबह निगम के तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ इंदिरा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से रूबरू हो स्वच्छता अपनाने, कचरा स्वच्छता दीदीयों को देने एवं झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने की समझाईस दी।
आयुक्त गुप्ता वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता चम्पू के साथ इंदिरा नगर की गलियों एवं सडक़ों में घूमकर सफाई व्यवस्था देखा और लोगों से भी सफाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक प्रतिदिन गलियों व सडक़ों की सफाई कर कचरा उठाएं।
उन्होंने लोगों से कहा कि अपने घरों व घर के आसपास साफ-सफाई रखने, कचरा घर में ही पृथककरण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदीयों को देने, प्रतिमाह यूर्जर चार्ज देने, झिल्ली पन्नी तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोंग नहीं करने की बात कही।
जिला चिकित्सालय पास के नाला सफाई का निरीक्षण कर जेसीबी एवं गैंग के माध्यम से पूरी तरह नाला साफ करने के निर्देश दिये, ताकि बारिश में आसपास पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि शहर के सभी नालों की बारिश के पूर्व अच्छी तरह से सफाई करें, पानी भरान वाले क्षेत्रों में पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने नाला में पुलिया के पास जाली लगाने के निर्देश दिए। जिससे झिल्ली पन्नी व कचरा पुलिया के नीचे न फंसे और पानी आसानी से निकल जाए। अस्पताल के पास निर्माणाधीन भवन से नाली बंद होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा नाला के पास अतिक्रमण पर नक्शा की जांच कर नोटिस जारी करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किये। उन्होंने इंदिरा नगर चौक में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन मकान में नाली के पास नींव डालने पर जॉच कर नाली खुली रखने नोटिस जारी करने निर्देशित किया।
आयुक्त गुप्ता इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा संग्रहण व पृथककरण के अलावा खाद निर्माण के प्रक्रिया की जानकारी सेन्टर प्रभारी से ली। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान घर में ही कचरा पृथककरण करने समझाईस देवे, उन्हें पृथककरण कर जानकारी देवे। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल कालोनी में खुली जगह में कचरा डालने पर संबंधितों को कचरा नहंी डालने समझाईस देकर कचरा स्वच्छता दीदीयों को देने कहा। साथ ही हास्पिटल के पास होटल ठेला, खोमचा वालों को साफ सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा डोर टू डोर गाडी में डालने, नियमित यूर्जर चार्ज देने समझाईस दी।
उन्होंने कहा कि झिल्ली पन्नी व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करे, खाद्य पदार्थ का कचरा नाली में न डाले, नाली के उपर अतिक्रमण न करे, स्वच्छता बनाये रखने सहयोग प्रदान करे। उन्होंने स्वच्छता प्रभारियों से कहा कि समझाईस उपरांत अपालन पर नियमानुसार अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई करें।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता दिलीप मरकाम व अनिमेष चंद्राकर, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी आयुषी सिंह, सह प्रभारी पवन कुर्रे, कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव तथा अमृत मिशन एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।