राजनांदगांव

पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग का कामकाज पटरी से उतरा
19-May-2023 3:49 PM
पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग का कामकाज पटरी से उतरा

अंबागढ़ चौकी, 19 मई। नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के 89 हल्का के पटवारी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियो के हड़ताल से राजस्व विभाग का कामकाज पुरी तरह से पटरी से उतर गया है और इधर हड़ताल के चलते आम आदमियों एवं किसानों का राजस्व विभाग से जुडा कोई काम नहीं हो रहा है। इससे जनमानस में शासन-प्रशासन के खिलाफ  आक्रोष बढ़ते जा रहा है।

15 मई से नए जिले के पटवारी प्रांतीय आहवान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। पटवारियो के हड़ताल का असर राजस्व विभाग के रूटीन में होने वाले सामान्य कामकाज पर भी पड़ रहा है। इधर पटवारी काम बंद कलम बंद कर तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्षन करते कांग्रेस सरकार के खिलाफ  नारेबाजी करते विरोध प्रदर्षन कर रहे हैं। 

सोमवार से तहसील कार्यालय के सामने प्रतिदिन पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लखनलाल सोरी व ब्लाक अध्यक्ष ठाकुरराम कोसमा की अगुवाई में अंबागढ चौकी तहसील के पटवारी तौहिद अहमद, चन्द्रसेन चौहान, धीरपाल सिंह ठाकुर, चतुर सिंह नंदेश्वर, हेमंत ठाकुर, बिब्बन एक्का  विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट